सिलीगुड़ी: प्रत्येक पांच सेकेंड की गति से मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ रही है. प्रत्येक 10 सेकेंड में एक मधुमेह रोगी मर रहा है. मधुमेह के रोगियों के आंखों की रौशनी और किडनी खराब होने के अधिक चांसेंस हैं. इसे कंट्रोल में किया जा सकता है, लेकिन इसे जड़ से समाप्त नहीं किया जा सकता है. यह अरबों के रिसर्च और अनुसंधान का निष्कर्ष है.
इसलिए मधुमेह के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक और समय-समय पर जांच करवाने की जरूरत है. यह कहना है शहर के जाने-माने मधुमेह रोग विशेषज्ञ शेखर चक्रवर्ती का. वह सोमवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शहर में पहली बार वल्र्ड डायबटीज फाउंडेशन, सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई होस्पिटल किंस एडवांसड डायबटिज केयर क्लिीनिक के संयुक्त तत्वावधान में शहर में आग जगह मेगा डायबटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. मधुमेह और रेटिना का जांच नि:शुल्क किया जाएगा.
डॉ शेखर चक्रवर्ती ने बताया कि मधुमेह से आपको यूरिने इंफेक्शन, वजन कम होने होने या अत्यधिक बढ़ने, भूख न लगने, आलसीपन होगा. इन सब लक्षणों को देखकर रोगी को अत्यधिक जागरूक होने की जरूरत है. गर्भधारण करने वाली महिलायों को ब्लड सूगर का जांच करवाना चाहिए. ग्रेटर लायंस आई होस्पिटल के सीइओ कमलेश गुहा ने बताया कि 10 से 13 नवंबर को सिलीगुड़ी में आठ जगह सुबह 11 से शाम तीन बजे तक ब्लड सूगर जांच किया जाएगा. डाबग्राम में सूर्यनगर समाज कल्य संस्थान, लेक टाउन में वीनर्स क्लब, हाथी मोड़ में सहमर्मी एंड सुभाषपल्ली युवक संघ, हाकिमपाड़ा में उपकार एथलेटिक्स क्लब और सहमर्मी वेलफेयर ओरगानाइजेशन, विधान मार्केट(ऑटो स्टैंड) में विधान मार्केट व्यवासायी समिति, शक्तिगढ़ में उज्जवल संघ, तिलक साधु मोड़ में शारदा पल्ली नागरिक समिति और एनटीएस मोड़ में 29 नं. वार्ड कमेटी शिविर लगायेगी. लायंस आउट रिच के निदेशक सुकृत मित्र ने बताया कि 14 नवंबर को बाघाजतीन पार्क से सुबह सात बजे से मधुमेह के खिलाफ रैली निकाली जाएगी. इस दिन मधुमेह रोगियों को बाघाजतीन पार्क में नि:शुल्क इलाज भी किया जाएगा.