21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर लाश गायब करने का मामला दर्ज

बाढ़: स्थानीय बलीपुर बाजार निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार सहित चार अज्ञात लोगों पर साजिश के तहत लाखों रुपये के मसूर दाल गायब कर ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर शवों को गायब करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. खलासी रंजीत कुमार के पिता गुलाबबाग निवासी […]

बाढ़: स्थानीय बलीपुर बाजार निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार सहित चार अज्ञात लोगों पर साजिश के तहत लाखों रुपये के मसूर दाल गायब कर ट्रक चालक व खलासी की हत्या कर शवों को गायब करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

खलासी रंजीत कुमार के पिता गुलाबबाग निवासी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि सुमित उद्योग के मालिक शैलेंद्र कुमार ने 350 बैग मसूर दाल ट्रक पर लोड कर पश्चिम बंगाल के डुसगुरी स्थित हनुमान राइस मिल को भेजा था. 19 अक्तूबर को भेजा गया माल 22 अक्तूबर तक गंतव्य तक नहीं पहुंचा. इसकी खोजबीन की गयी तो पता चला कि ट्रक पूर्णिया के गुलाबबाग धर्मकांटा के पास लावारिस हालत में खड़ा है और टायर सहित दाल और अन्य सामन गायब थे. वहीं चालक रवींद्र प्रसाद तथा खलासी रंजीत कुमार का कोई अता-पता नहीं चल पाया. इस संबंध में पूर्णिया सदर थाने में सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की गयी.

लेकिन पुलिस ने डाट-डपट कर भगा दिया. इस संबंध में बाढ़ थाना को भी सूचना दी गयी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुआ. इसके बाद बाढ़ कोर्ट में आवेदन दी गयी. खलासी के पिता को आशंका है कि दाल मिल मालिक ने 350 बोरा मसूर दाल गायब होने की सूचना पुलिस में दर्ज नहीं करायी, जिससे लगता है कि इस साजिश में उसकी मिलीभगत है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें