दोनों पक्षों में सहमति बनायी गयी
रामगढ़ : दोहाकातू बनखेता के प्रेमी युगल अशोक बेदिया व चिंता कुमारी की आपसी सहमति से 11 नवंबर को मंदिर में शादी करा दी गयी. प्रेमी युगल का मामला रामगढ़ थाना पहुंचा था. इसमें चिंता कुमारी ने दो वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग की बात बतायी. युवक पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया गया था.
पुलिस ने युवक–युवती सहित दोनों के परिजनों को रामगढ़ थाना बुलाया. गांव के जन प्रतिनिधि सहित परिजन थाना पहुंचे. बाद में दोनों पक्षों के लोगों ने शादी पर सहमति दी. इसके बाद थाना से सटे शिव मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी.
मौके पर प्रमुख माधवी देवी, मुखिया कलावती देवी, उप–मुखिया शिबू बेदिया, फुलेश्वर बेदिया, भुटकी देवी, बालकिशुन बेदिया, सोनी देवी, सांको देवी, गदो बेदिया, लालमोहन बेदिया, मोगा बेदिया, अकलू बेदिया, सुखलाल बेदिया, रूपलाल बेदिया आदि मौजूद थे.