13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश पासपोर्ट 15 नवम्बर से बंद हो जाएगा

कोलकाता: भारत..बांग्लादेश पासपोर्ट (आईबीपी) इस वर्ष 15 नवम्बर से बंद हो जाएगा.क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आने वाले पासपोर्ट ग्रांटिंग अधिकारी :प्रशासन: ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘28 जनवरी 2013 को भारत और बांग्लादेश के बीच संशोधित यात्रा प्रबंधों :आरटीए: पर समझौते को देखते हुए विदेश मंत्रलय ने निर्णय किया है कि 15 नवम्बर […]

कोलकाता: भारत..बांग्लादेश पासपोर्ट (आईबीपी) इस वर्ष 15 नवम्बर से बंद हो जाएगा.क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आने वाले पासपोर्ट ग्रांटिंग अधिकारी :प्रशासन: ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘28 जनवरी 2013 को भारत और बांग्लादेश के बीच संशोधित यात्रा प्रबंधों :आरटीए: पर समझौते को देखते हुए विदेश मंत्रलय ने निर्णय किया है कि 15 नवम्बर 2013 से आईबीपी को खत्म किया जाए.’’ भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा सुविधा के लिए अगस्त 1972 में विशेष यात्रा दस्तावेज के रुप में आईबीपी की शुरुआत की गई थी.

इसके बाद केंद्र सरकार ने असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल की सरकारों को आईबीपी जारी करने की शक्ति दे दी.विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आरटीए लागू करने के लिए और आईबीपी को खत्म करने की खातिर केंद्र की तरफ से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पहले से जारी आईबीपी उनकी समय सीमा खत्म होने तक जारी रहेंगे.

इसने कहा कि कोई भी संबंधित राज्य सरकार 15 नवम्बर 2013 से आईबीपी के लिए नए आवेदन स्वीकार नहीं करेगी और इससे पहले प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निपटान करते हुए आईबीपी जारी किया जाना चाहिए.विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 नवम्बर 2013 के बाद भारत..बांग्लादेश पासपोर्ट जारी नहीं किया जाना चाहिए और सभी संबंधित राज्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

इस साल संसद के बजट और मॉनसून सत्रों में विधेयक पेश करने के संप्रग सरकार के प्रयास सफल नहीं हुए और एलबीए पर भाजपा, असम गण परिषद तथा तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के तीखे विरोध के कारण सरकार को दिक्कत आई.सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद और मोनी ने द्विपक्षीय हितों के अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की जिनमें खासतौर पर बिजली के बंटवारे के लिए समझौते को लागू करना और इससे आम लोगों को फायदा मिलना शामिल है. भारत ने 5 अक्तूबर से बांग्लादेश को एनटीपीसी के एक सीमापार ग्रिड से सब्सिडी वाली 250 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरु की थी और इस तरह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की जनवरी, 2010 में हुई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये अहम निर्णय पर क्रियान्वयन हुआ.

इसके अलावा बांग्लादेश खुले बाजार में निजी निर्माताओं से भी 250 मेगावाट बिजली खरीद सकता है जिसके लिए समझौते पर अभी दस्तखत नहीं किये गये हैं.सूत्रों ने कहा कि चटगांव में भारत के सहायक उच्चायोग के पास बम विस्फोट की हालिया घटना पर भी बात हुई और जिला कलेक्टर स्तर की मुलाकातों के प्रभाव का भी आकलन किया गया.दोनों देशों ने श्रीलंका में चोगम की होने वाली बैठक के दौरान संपर्क में रहने पर रजामंदी जताई. खुर्शीद एएसईएम से इतर अनेक देशों के अपने समकक्ष मंत्रियों से द्विपक्षीय मुलाकात कर रहे हैं.वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से कल बातचीत करेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन तथा आतंकवाद पर भारत की चिंता को जाहिर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें