19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तरफा फंसे केजरीवाल विदेशी फंड की जांच शुरू, पार्टी में कलह

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक तरफ तो गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पार्टी को मिलने वाले विदेशी धन पर सवाल उठाया है और इस मामले की जांच की जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता राकेश […]

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक तरफ तो गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पार्टी को मिलने वाले विदेशी धन पर सवाल उठाया है और इस मामले की जांच की जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता राकेश अग्रवाल ने एकबार फिर उन्हें तानाशाह करार दिया है .

सरकार ने आज कहा कि उसने आम आदमी पार्टी को विदेशों से प्राप्त होने वाले धन से जुड़ी कई शिकायतें आने के बाद इन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आप को कथित रुप से विदेशों से मिलने वाले धन से जुड़े सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया, ‘‘मेरे पास शिकायतें आई हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं कि धन कहां से, किस देश से और किस स्नेत से आ रहा है. हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.’’ गृहमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि किसी जांच में समय लगता है. उन्होंने संकेत दिए कि जांच के नतीजे 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले नहीं आ सकते. सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीतिज्ञ बने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप इस बार चुनाव लड़ रही है.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल चुनावी सभा में व्यस्त है. विधानसभा में सबसे ज्यादा सीट और सरकार बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल के लिए पार्टी में बगावती सुर बजने लगे है जो उनके लिए खतरे की घंटी है. राकेश अग्रवाल ने केजरीवाल को लिखी एक चिट्ठी में कहा है, आप सिर्फ अपने मन की करते हैं. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि मैंने आज तक कोई ऐसा पोस्टर, बैनर या रेडियो ऐड नहीं देखा जिसमें आपका नाम, तस्वीर या आवाज न हो.’

आपकी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होता है. जो चुपचाप आपका आदेश मानते हैं उन लोगों के पास शक्ति है. क्या हम एक बार फिर इंदिरा इज इंडिया ऐंड इंडिया इज इंदिरा की तर्ज पर केजरीवाल इज किस्मत ऐंड किस्मत इज केजरीवाल जैसे नारे सुनने जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो केजरीवाल ने अबतक अग्रवाल की इस नाराजगी का कोई जवाब नहीं दिया है. दूसरी तरफ राकेश अग्रवाल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में अपनी पूरी बात रखने की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें