नौ दमकल, बीसीसीएल और टिस्को की रेस्क्यू टीम ने आठ घंटे में बुझायी आग
धनबाद: बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में रविवार को पूर्वाह्न पौने दस बजे आग लग गयी. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में आठ घंटे लग गये. वर्कशॉप में ट्रांसफॉर्मर, क्वायल और तेल रखे थे. घटना के वक्त ड्यूटी पर दरबान के अलावा और कोई नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव एवं डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के साथ-साथ बीसीसीएल एवं टिस्को की रेस्क्यू टीम ने शाम साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया. जीएम सुभाष कुमार सिंह ने अगलगी के कारणों की जांच के आदेश दे दिये हैं. बिजली विभाग का कहना है कि प्रथम दृष्टया कम से कम आठ लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. लेकिन किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. वर्क शॉप के इंचार्ज धर्मदेव राम का तबादला हो चुका है और नये इंचार्ज रामजी भगत को सोमवार को चार्ज लेना है. इसे लेकर जितने मुंह उतनी बातें सुनी जा रही है.
घटना कैसे घटी
अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बताया पौने दस बजे हीरापुर स्थित डिवीजन ऑफिस के बगल में 11 हजार की लाइन पर पेड़ की डाल गिर गयी. इस कारण बगल में स्थित वर्कशॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते वहां जबरदस्त धुआं निकलने लगा. बिजली कॉलोनी के लोगों ने सूचना दी. उनलोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी. तब तक एसडीओ भी पहुंच चुके थे.
क्या-क्या कदम उठाये गये
पहले फायर ब्रिगेड से पानी का फ व्वारा छोड़ा गया. उसके बाद तीन 407 गाड़ी से बालू फेंका गया. इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पायी जा सकी. तब रेस्क्यू टीम ने फोम, गन पाउडर और सीओटू गैस का छिड़काव कर आग पर काबू पाया.
बच गया शहर जलने से
अधीक्षण अभियंता के अनुसार घटना में सिर्फ टीआरडब्ल्यू के आठ टन से अधिक स्क्रैप जले. हिट चेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहां दो ट्रांसफॉर्मर भी बनाकर हिट के लिए रखा गया था. इसके अलावा जिस भवन में वर्कशॉप है, उसकी दो ओर की दीवार फट गयी. शुक्र था कि धुआं ही बाहर फैल रहा था, अगर आग की लपटें भी फैली होती तो 50 फीट दूर स्थित डीआरएम कार्यालय, दो सौ मीटर पर स्थित ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप और बगल में स्थित धनबाद थाना, एसपी कार्यालय और मंडल कारा को भी नुकसान होता.
बंद था वर्कशॉप
छठ की छुट्टी में कार्यपालक अभियंता धर्मदेव राम, एसडीओ मुन्ना ठाकुर घर गये थे. आज रविवार की छुट्टी थी. ऐसे में सिर्फ एक दरबान के सहारे पूरा टीआरडब्ल्यू तीन दिनों से था.वर्कशॉप की चाबी भी किसी के पास नहीं थी ऐसे में इइ मो. असगर अली अंसारी के आदेश पर वर्कशॉप का ताला तोड़ा गया और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. पार्षद अशोक पाल और आस-पास के लोग भी जुट गये.
ये थे रेस्क्यू टीम में शामिल
बीसीसीएल के बस्ताकोला ( धनसार) स्थित रेस्क्यू स्टेशन से सीनियर माइनिंग मैनेजर एसके चौधरी के नेतृत्व में टीम 12 बजकर 20 मिनट पर आयी. उनके साथ आये कैप्टन महेश प्रसाद गौर ने बताया कि इसमें बालू, पानी, गन पाउडर ( तेल में लगी आग पर काबू पाने के लिए एक तरह का ड्राइ पाउडर ) का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके अलावा सीओ टू का उपयोग करने पर ही इस पर कामयाबी मिली. टाटा स्टील, जामाडोबा से रेस्क्यू टीम में छह लोग थे. इसका नेतृत्व संतोष कुमार और गोपाल चटर्जी कर रहे थे.