बिदुपुर (वैशाली) : दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को थाने पर जम कर पथराव किया और बम फेंके. भीड़ को तितर–बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े.
सात नवंबर की देर शाम अपहृत हरपुर गोपाल गांव की 12 वर्षीया किशोरी का शव नौ नवंबर को नग्न अवस्था में मिला. इसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित थे.
घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की लोग मांग कर रहे थे, लेकिन उस समय पुलिस ने लोगों को समझा–बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बाद में जब शव गांव पहुंचा, तो ग्रामीण उग्र हो गये और थाने पर आकर घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज रावत, सदर एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह, बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ दीपक कुमार, नगर थाना, सदर थाना, महनार, बरांटी ओपी, देसरी, चांदपुरा समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर हालात पर काबू पाया. इस मामले में पुलिस ने आठ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कि या है.