संवाददाता, छपरा (कोर्ट)
गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर पुलिस ने तीन देशी कट्टा और तीन दर्जनों गोलियों के साथ एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों व्यक्ति हत्या समेत कई मामले में अभियुक्त हैं. उक्त जानकारी एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों पिता-पुत्र दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी स्व. धरीक्षण सिंह के पुत्र बच्च सिंह तथा उसका पुत्र विकास कुमार हैं. इन दोनों की कमर से एक-एक कारतूस के साथ लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दरियापुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार को एक सूचना मिली कि बच्च सिंह के घर पर कुछ बाहरी लोग जुटे हैं. सूचना पर वे दल बल के साथ बच्च सिंह के घर पर छापेमारी करने गये, जहां पुलिस को देख चार लोग भागने लगे. इनमें दो को पुलिस ने पकड़ा, परंतु दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये बच्च सिंह और उनके पुत्र विकास हैं जबकि भागनेवालों में बच्च सिंह का भाई अनिल सिंह तथा उनके पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. पकड़े गये दोनों की कमर से लोडेड कट्टा व एक -एक गोली बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इसके उपरांत घर की तलाशी ली, तो बच्चा सिंह के बिछावन के सिराहने से एक लोडेड कट्टा और पीले रंग के बटुए में 31 गोलियां यानी कुल मिला कर तीन देशी कट्टा और थ्री नट थ्री एवं 3.15 दोनों मिलाकर कुल 36 गोली की बरामदगी की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र पर पूर्व में हत्या एवं चोरी के मामले दर्ज हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतने हथियार एवं गोलियों का संग्रह किस उद्देश्य से किया गया था. इन दोनों का उद्देश्य हत्या करना था या ये हथियारों का सप्लायर है या फिर कुछ और. उक्त प्रेस वार्ता में एएसपी रवींद्र कुमार भी मौजूद थे.