14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइआइ-एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सेलेंस अवार्ड

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट को वर्ष 2013 के लिये प्रतिष्ठित सीआइआइआइ-एक्जिम बैंक अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सेलेंस प्रदान किया गया है़ बोकारो स्टील की ओर से यह पुरस्कार शुक्रवार को बंगलुरू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीएसएल चेन्नई कार्यालय के प्रतिनिधि ने प्राप्त किया़. बीएसएल को यह पुरस्कार पहली बार मिला है़. यह पुरस्कार बीएसएल […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट को वर्ष 2013 के लिये प्रतिष्ठित सीआइआइआइ-एक्जिम बैंक अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सेलेंस प्रदान किया गया है़ बोकारो स्टील की ओर से यह पुरस्कार शुक्रवार को बंगलुरू में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीएसएल चेन्नई कार्यालय के प्रतिनिधि ने प्राप्त किया़. बीएसएल को यह पुरस्कार पहली बार मिला है़.

यह पुरस्कार बीएसएल को व्यापारिक उत्कृष्टता के मामले में उसकी प्रतिबद्घता की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया है़ सीआइआइआइ-एक्जिम बैंक अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सलेंस 1994 में सीआइआइआइ व एक्जिम बैंक द्वारा संयुक्त रूप से गठित की गयी थी. इस अवार्ड का उद्देश्य भारतीय कंपनियों व संगठनों में बिजनेस प्रणालियों व गतिविधियों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है़ यह अवार्ड इएफक्यूएम मॉडल पर आधारित है. यह पुरस्कार संगठनों को अपनी व्यापारिक गतिविधियों में उत्कृष्टता लाने के लिए समग्र रूप से एक प्रबंधकीय ढांचा प्रदान करती है.

उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित : यह प्रतिस्पर्धा न सिर्फ संगठनों को अपनी विविध गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि आकलन के विभिन्न मानदंडों में सर्वश्रेष्ठ संगठनों से स्पर्धा का अवसर भी प्रदान करती है. 22-30 सितंबर के दौरान मूल्यांकन दल द्वारा विभिन्न निर्धारित मानदंडों के तहत अवार्ड के लिए बीएसएल का आकलन किया गया था.

बीएसएल के अलावा सेल के भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला इस्पात संयंत्रों को भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. संयंत्र के वरीय अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिये बीएसएल की टीम को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें