जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में ‘ऑन्सेंबल 2013’ की शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है. 3 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में इस बार 40 इवेंट होंगे. इसमें एक्सएलआरआइ के साथ-साथ देश -विदेश के बी स्कूल के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. अब तक 1500 टीमों ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है.
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच प्राइज मनी के रूप में 15 लाख रुपये बांटे जायेंगे. टीएएस नेक्स्ट जेन लीडर जुने जाने वाले को सर्वाधिक एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान आइडिया समिट आकर्षण का केंद्र होगा. आइडिया समिट में मुख्य वक्ता के लिए शशि थरुर के साथ संस्थान प्रबंधन की ओर से बातचीत की जा रही है. संस्थान में जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से हर साल ऑन्सेंबल का आयोजन किया जाता है.
इसमें आइआइएम के अलावा अन्य बी स्कूलों के प्रतिभागी शामिल होते हैं. ऑनलाइन प्रतियोगिता के बाद फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को ही संस्थान में बुलाया जायेगा. विदेश के सात देशों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन कंपिटीशन में हिस्सा ले रहे हैं.