भागलपुर: जिला परिषद द्वारा निर्माणाधीन दुकानों का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. जिला परिषद द्वारा स्व वित्त पोषित योजना के तहत दुकानों का निर्माण कराया जाता है.
इसमें जिस भी उपभोक्ता को जिप से दुकान लेनी होती है, वे पहले दुकान के हिसाब से राशि जमा करते हैं. इसके बाद जिप द्वारा दुकान का निर्माण कराया जाता है. पिछले पांच वर्षो से निर्माण कार्य जारी है. इसमें कुछ दुकानों का निर्माण हो भी चुका है और अनुबंध भी हो चुका है पर अब तक उसका किराया तय नहीं हो पाया है.
सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षदों अधिकारियों के सामने आवाज उठाते रहे हैं कि दुकानों का निर्माण जल्द हो एवं जिनके नाम से दुकान है उसे आवंटित किया जाये. कई लोगों ने बताया कि हमलोग पांच साल से इस आस में हैं कि दुकान मिल जायेगी तो किसी तरह का व्यवसाय करेंगे, पर जब दुकान ही नहीं मिली है तो व्यवसाय कहां से करेंगे.