दुबई: भारत के रविचंद्रन अश्विन कोलकाता के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रिलायंस आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में आल राउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये.अश्विन ने 124 रन की पारी खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा, साथ ही 40 ओवर में 11 मेडन से 98 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जिससे भारतीय टीम दो दिन रहते वेस्टइंडीज पर पारी और 51 रन की शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही.
कोलकाता में प्रदर्शन से अश्विन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में ही सुधार नहीं हुआ बल्कि इससे वह आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में शकिबुल हसन और जाक कैलिस को भी पछाड़ने में सफल रहे. अश्विन ने 81 रेटिंग अंक हासिल किये और वह दूसरे स्थान पर काबिज शकिब पर 43 रेटिंग अंक की बढ़त बनाये हैं.