मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज कहा कि गैर.सूचीबद्ध कंपनियां अधिग्रहण के लिए या विदेशी रिणों से छुटकारा पाने के लिए धन जुटाने के वास्ते विदेशी शेयर बाजारों में सीधे सूचीबद्ध हो सकती हैं. इस कदम से भारत को चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है.
फिलहाल, गैर.सूचीबद्ध कंपनियों को भारतीय बाजारों में पूर्व या साथ साथ सूचीबद्ध हुए बगैर सीधे विदेशी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की अनुमति नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.