मुंबई: दबंग 2 से बॉलीवुड में इंट्री पाने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से सलमान खान इन दिनों खफा हैं. सलमान और सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. दबंग 2 में फिर से सलमान खान के साथ नजर आकर सोनाक्षी की सलमान खान और उनकेपरिवार से करीबी बढ़ गई.
अरबाज खान अपनी अगली फिल्म में फिर से सोनाक्षी और सलमान को साथ लेकर बनाना चाहते हैं पर सोनाक्षी चाहती हैं कि अरबाज अपनी अगली फिल्म बिना सलमान को कास्ट किए बनायें. इस फिल्म के लिए अरबाज पहले कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे पर सलमान ने उन्हें सोनाक्षी को कास्ट करने की एडवाइज दी. इसी बात पर सलमान सोनाक्षी से नाराज हैं.