12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैग-झोला के साथ बाबा मंदिर में प्रवेश पर रोक

देवघर: आतंकियों के निशाने पर बैद्यनाथ मंदिर की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद देवघर पुलिस हरकत में आ गयी. एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी श्री कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर की सुरक्षा में आवश्यक सुधार की जरूरत है. सावन में बाहर […]

देवघर: आतंकियों के निशाने पर बैद्यनाथ मंदिर की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद देवघर पुलिस हरकत में आ गयी. एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी श्री कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर की सुरक्षा में आवश्यक सुधार की जरूरत है. सावन में बाहर के पदाधिकारी व बल आये थे.

उनलोगों के जाने के बाद से बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा में थोड़ी कमी हुई है. श्रवणी मेले के बाद से ही डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर फंक्शनल नहीं है. इस संबंध में मुख्यालय को भी पत्रचार किया गया है. जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई पूरी होगी. त्योहार को लेकर कुछ पुलिस अधिकारियों, जवानों के छुट्टी में रहने के वजह से थोड़ी कठिनाई हुई है. बावजूद उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर कुछ रणनीति तैयार की गयी है.

मंदिर के सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर तीन पालियों में जवानों की डय़ूटी लगायी जा रही है. मंदिर प्रवेश करने व निकलने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी. किसी को बैग, झोला के साथ मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. कुछ प्रशिक्षु एसआइ ने योगदान दिया है. उनमें से किसी एक को मंदिर सुरक्षा का प्रभारी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें