10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल समेत लूटी गयी टाटा मैजिक बरामद

धनबाद: पुटकी पुलिस ने पारबाद पुल के समीप दीपावली के तड़के लूटी गयी टाटा मैजिक (छोटा हाथी) व उस पर लदे सबल, बेलचा, कुदाल व रिंच बरामद किया है. लूटपाट में शामिल अपराधी आनंद वर्मा (मुकुंदा), विक्की सोनार (सीवान) व बिट्ट सोनार (नावाडीह, मधुबन) के अलावा अलकडीहा के कबाड़ी दुकानदार सह लूट के माल रिसीवर […]

धनबाद: पुटकी पुलिस ने पारबाद पुल के समीप दीपावली के तड़के लूटी गयी टाटा मैजिक (छोटा हाथी) व उस पर लदे सबल, बेलचा, कुदाल व रिंच बरामद किया है. लूटपाट में शामिल अपराधी आनंद वर्मा (मुकुंदा), विक्की सोनार (सीवान) व बिट्ट सोनार (नावाडीह, मधुबन) के अलावा अलकडीहा के कबाड़ी दुकानदार सह लूट के माल रिसीवर किशोर राठौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सिंदरी से लूटे गये माल अकलडीहा के कबाड़ी दुकान से बरामद किया गया. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार ने यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

लुटेरे व लूट के माल की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में पुटकी थानेदार चुनुमन सिंह, महुदा थानेदार इंद्रदेव राम, तिसरा थानेदार मधुसूदन डे व अलकडीहा ओपी प्रभारी अशोक मंडल शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रांची से चोरी गयी एक बाइक भी अपराधियों के पास से बरामद की है. आनंद वर्मा, विक्की सोनार व बिट्ट सोनार ने कैरियर कंपनी के स्टाफ को आठ अक्तूबर को तेलमच्चो पुल के पास लूट लिया था. लूटे गये दोनों मोबाइल भी अपराधियों के पास से बरामद हो गये हैं. रांची से वाहन पर लाद कर 20 सबल, 60 कुदाल, 648 बेलचा व छोटी बड़ी 60 रिंच गोविंदपुर व तोपचांची के लिए भेजी गयी थी. माल की कीमत एक लाख 83 हजार है. अपराधियों ने वाहन समेत माल लूट कर चालक व खलासी को मारपीट कर भगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें