13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन की पारी के इंतेजार में रहेंगे ईडेन गार्डेन के दर्शक

कोलकाता : सचिन तेंडुलकर ने 21 टेस्ट मैच के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिया है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी, 2011 में खेले गये केपटाउन टेस्ट मैच में विकेट लिया था. सचिन ने तब दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. वह उनके […]

कोलकाता : सचिन तेंडुलकर ने 21 टेस्ट मैच के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिया है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी, 2011 में खेले गये केपटाउन टेस्ट मैच में विकेट लिया था. सचिन ने तब दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. वह उनके कैरियर का 177वां टेस्ट मैच था.

उस मैच में मास्टर ब्लास्टर ने 146 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी. संयोग से वह टेस्ट क्रिकेट में उनका 51वां और आखिरी शतक है. तब से अगले 21 टेस्ट मैचों में सचिन ने न तो विकेट लिया और न ही कोई शतक जमाया. अब विकेट तो मिल गया है, क्रिकेट प्रशंसकों को उनके 52वें शतक का इंतजार है.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को ईडन खचाखच भरा होगा. एक अधिकारी ने कहा, "हम कल अधिकतम संख्या की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे लिए यह महान अवसर है. हमने सचिन को सम्मानित करने के लिए पूरी तैयारी की है और अब दर्शकों की बारी है. खिलाड़ी के लिए असल सम्मान तालियां होती हैं और सचिन भी गुरुवार को तालियों की उम्मीद करेंगे."

सचिन की विदाई श्रृंखला होने के कारण इस मैच को लेकर हर ओर जबरदस्त उत्साह है. सुबह सात बजे स्टेडियम बिल्कुल खाली था. आठ बजे तक 25 हजार दर्शक स्टेडियम में पहुंच चुके थे और भोजनकाल तक इनकी संख्या 45 हजार तक पहुंच गई.

ईडन की क्षमता करीब 65 हजार की है. भारत ने अगर टॉस जीतकर बल्लेबाजी ली होती तो पहले दिन दर्शकों की संख्या चरम को छू सकती थी लेकिन जैसे ही वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का फैसला किया, दर्शकों ने थोड़ रुककर स्टेडियम जाने का फैसला किया.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें