11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रती आज करेंगी खरना का अनुष्ठान

बांका: महान आस्था का महापर्व छठ को लेकर बुधवार को बाजार में रौनक रही. महापर्व पर आस्था का विविध रंग दिखा. चार दिवसीय नेम-निष्ठा का महापर्व छठ का आगाज भी बुधवार को नहाय खाय व कद्दू भात के साथ हो गया. बाजार में सुबह होते कद्दू विक्रेता व खरीदार आने लगे. इसके भाव भी 40 […]

बांका: महान आस्था का महापर्व छठ को लेकर बुधवार को बाजार में रौनक रही. महापर्व पर आस्था का विविध रंग दिखा. चार दिवसीय नेम-निष्ठा का महापर्व छठ का आगाज भी बुधवार को नहाय खाय व कद्दू भात के साथ हो गया. बाजार में सुबह होते कद्दू विक्रेता व खरीदार आने लगे. इसके भाव भी 40 रुपये प्रति किलो तक रहे. अल्पसंख्यक समुदाय के किसान ने भी कद्दू की बिक्री करते हुए सदभाव का नमूना पेश किया. कद्दू की बिक्री खूब हुई. नहाय खाय के अवसर पर व्रती ने पापहरणी, गंगा नदी, सुखनिया, चांदन, ओढ़नी जलाशय में पवित्र स्नान किया. आम के दातुन से दांत साफ किया. नहा कर साफ सुथरे बरतन में नेम निष्ठा के साथ प्रसाद पकाया व उसे ग्रहण किया. बाद में सभी सगे संबंधी व परिवार ने भी कद्दू भात ग्रहण किया. गुड़ व दूध के बाजार एक दिन पहले से ही गुलजार थे. 40 रुपये प्रति किलो तक दूध बिका. गुड़, सूप-डलिया, नारियल, फल, ईख की खरीदारी के लिए हाट में भीड़ बनी रही. बाजार में जगह-जगह कद्दू की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

दूध का एडवांस बुकिंग

छठ पर्व पर दूध का महत्व देखते हुए लोगों ने पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग कर रखी है. इसके भाव भी आम दिनों की तुलना में ऊंचे रहे. बुधवार को दूध 40 रुपये प्रति किलो बिका. आज इसके भाव तेज होने के आसार व्यक्त किये गये. इधर खरना पर प्रसाद तैयार करने के लिए गुड़ के बाजार में भी तेजी रही. गेहूं को धो कर साफ-सफाई के बाद व्रती व महिलाओं के द्वारा इसे धूप में सुखाया गया.

घाट की तैयारी अंतिम चरण में

चांदन, तारा मंदिर घाट पर, सेंट जोसेफ स्कूल के पास, सूर्य मंदिर अलीगंज, सैजपुर, देवदा, एमआरडी घाट, सुखनिया नदी, चीर नदी, पापहरणी सरोवर, दत्ता पोखर, कुरावा नदी, तिवारी बांध, आगरा नदी सहित जिले भर के जलमगA तटों पर घाटों को बनाने का सिलसिला अंतिम चरण में है. नगर पंचायत में प्रशासन के द्वारा घाटों की मरम्मती की जा रही है. वहीं निजी स्तर पर भी लोगों ने घाट बनाया. चांदन तट पर पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने भी अपने साथियों के साथ घाट का निरीक्षण किया.

वहीं एसडीओ ने भी घाट का निरीक्षण किया. आज सभी घाटों को साफ -सफाई के बाद सजाया और संवारा जायेगा. स्वयं सेवक भी इस कार्य में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें