पूर्णिया. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत शुरू हो गया है. छठ व्रतधारी बुधवार को अपने घरों, नदी एवं तालाबों के किनारे पूरी निष्ठा के साथ कद्दू भात खाया. गुरुवार को खरना होगा. लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को शहर के सौरा नदी, बक्शा घाट, बनभाग सहित कई तालाबों में स्नान कर व्रतधारियों ने कद्दू भात खाया. बुधवार के अहले सुबह से ही नदियों एवं तालाबों में स्नान करने के लिए व्रतधारियों का भीड़ लगना शुरू हो गया था, जो शाम के चार बजे तक भीड़ लगी रही. गुरुवार को खरना है इसलिए कद्दू भात खाने के बाद लोग अपने-अपने घरों में खरना एवं छठ के लिए गेहूं को गंगा जल से धोकर सुखाया. छठ के मधुर गीतों के बीच छठ व्रत की तैयारी की गयी. खरना को लेकर केला का भाव आसमान छूने लगा है. लोग बीस से 40 रुपये प्रति दर्जन केला खरीद रहे हैं. पूजा सामग्री में महंगाई कुंडली मारे बैठी है. इसके बावजूद भी छठ व्रतधारियों का उत्साह चरम पर है. बुधवार को छठ पूजा के लिए गन्ना, नारंगी, सेब, नींबू, नारियल आदि की खरीदारी जम कर हुई. शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग, मधुबनी भट्ठा हाट में दिन भर लोगों की भीड़ जमी रही.
कद्दू-भात खाकर व्रतियों ने शुरू किया अनुष्ठान
पूर्णिया. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत शुरू हो गया है. छठ व्रतधारी बुधवार को अपने घरों, नदी एवं तालाबों के किनारे पूरी निष्ठा के साथ कद्दू भात खाया. गुरुवार को खरना होगा. लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को शहर के सौरा नदी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement