बेतियाः प्रखंड के पीपरा नौरंगिया पंचायत के बरवाचाप महावीरपुर छठ घाट पर शिरसोपता निर्माण को लेकर बुधवार की सुबह विवाद हो गयी. विवाद की बखर पर सीओ मीर एनुल हक एवं योगापट्टी पुलिस ने पहुंच कर दोनों गुटों के लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक बगही पुरैना पंचायत के बगही टोला के ग्रामीण बरवाचाप महावीरपुर गांव में जहां पहले से छठ पूजा के लिए शिरसोपता बनाया था, इसके बीच में अपने गांव में शिरसोपता का निर्माण करना चाहते थे. लेकिन बरवाचाप के ग्रामीण इसका विरोध कर निर्माण कार्य को रोक दिये. जिससे वहां तनावपूर्ण माहौल कायम हो गया. विवादित स्थल पर सीओ मीर एनुल हक ने पहुंच कर विवाद को शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से 5-5 ग्रामीणों ने मिल कर पंचायती किया. सीओ ने बताया कि एक पक्ष जो दूसरे पंचायत बगही पुरैना के बगही टोला के है दो वर्षो से इस स्थल पर आ कर छठ कर रहे हैं.
वहीं वर्षो पूर्व से इस छठ घाट पर स्थानीय बरवाचाप के ग्रामीणों वर्षो से छठ पूजा करते आ रहे हैं. सीओ श्री हक ने बताया कि दोनों गांव के ग्रामीणों को समझा बुझा कर इस वर्ष इसी घाट पर पूजा करने के लिए राजी कर लिया गया है. मौके पर सरपंच पति भुवनेश्वर सिंह, संतोष प्रसाद, गौरी प्रसाद, भदई प्रसाद, मोहर प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, लाल बाबू साह, स्थानीय थाना के जमादार ललन सिंह सहित दोनों गुटों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.