13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.43 लाख कार्ड भेजे गये

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य भर में 12.43 लाख प्रिंटेड राशन कार्ड सभी जिलों में भेज दिया है. यह राशन कार्ड सरकार की ओर से छपवाया गया है. राज्य भर में ढाई वर्ष पहले इलेक्ट्रॉनिक राशन कार्ड के लिए आवेदन लिये गये थे. सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य भर […]

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य भर में 12.43 लाख प्रिंटेड राशन कार्ड सभी जिलों में भेज दिया है. यह राशन कार्ड सरकार की ओर से छपवाया गया है. राज्य भर में ढाई वर्ष पहले इलेक्ट्रॉनिक राशन कार्ड के लिए आवेदन लिये गये थे. सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य भर में कुल 61.02 लाख परिवारों की ओर से नये राशन कार्ड के आवेदन दिये गये थे.

इसमें एपीएल परिवार के 27.61 लाख आवेदन आये थे, जबकि बीपीएल परिवार के 33.41 लाख से अधिक के आवेदन आये थे. सभी जिला मुख्यालय में उपायुक्तों की अध्यक्षता में आवेदनों को एकत्रित कर उसकी जांच भी की जा रही है. खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के विभाग की मानें, तो कुल आवेदनों में से 42.43 लाख आवेदनों की इंट्री पूरी कर ली गयी है.

इसमें से 32.97 लाख आवेदनों की स्कैनिंग कर ली गयी है. सरकार के अनुसार 30.59 लाख राशन कार्ड का चेक लिस्ट प्रिंट कर हैदराबाद की कंपनी के पास भेजा जा चुका है. इसमें से 23.29 लाख राशन कार्ड की जांच भी कर ली गयी है. सभी 24 जिलों से 20.14 लाख एपीएल परिवारों के आवेदन आये थे. बीपीएल परिवारों के 27.63 लाख, अंत्योदय अन्न योजना के तहत 1.18 लाख के आवेदन राशन कार्ड के लिए आये थे. सरकार की ओर से इन आवेदनों में से 51.99 लाख आवेदनों की इंट्री दिसंबर तक पूरा कराने की बातें कही जा रही हैं.

21.69 लाख आवेदनों का हो चुका है सत्यापन
राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में 21.69 लाख से अधिक आवेदनों को सत्यापित किया जा चुका है. राशन कार्ड के लिए 15.55 लाख एपीएल, 18.29 लाख बीपीएल परिवार, 1.82 लाख अंत्योदय परिवार, 4.70 लाख अतिरिक्त बीपीएल परिवार की इंट्री जिलों में नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के माध्यम से पूरी कर ली गयी है.

1.48 लाख यूआइडी युक्त राशन कार्ड की हो चुकी है इंट्री सरकारी आंकड़ों के अनुसार 42 लाख से अधिक की इंट्री में से सिर्फ 1.48 लाख आधार कार्ड धारियों के नये राशन कार्ड का लिंकेज राशन कार्ड के साथ किया गया है. चतरा, देवघर, पूर्व सिंहभूम, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में यूआइडी कार्ड धारकों का लिंकेज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें