मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज कहा कि एफसीएनआर.बी जमाओं को आकर्षित करने व बैंकों के लिए विशेष ईसीबी खिड़की सुविधा से अब तक 15.2 अरब डालर विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है.
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘छह नवंबर तक हमें प्रवासी भारतीय विदेशी मुद्रा (बी) जमा और बैंकों के लिये विदेशी मुद्राउधारी की अदला बदली विशेष सुविधा खिड़की से 15.2 अरब डालर की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है.’‘यह खिड़की इस महीने के अंत तक खुली रहेगी और कई विश्लेषकों का अनुमान है कि इससे 20 से 25 अरब डालर विदेशी मुद्रा प्राप्त हो सकती है.
रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा 4 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करने के दिन ही आरबीआई ने इन स्कीमों की घोषणा की थी. राजन ने यह उपाय डालर के मुकाबले रुपये की गिरावट को थामने के लिये किये. उल्लेखनीय है कि मई से 3 सितंबर की अवधि में रुपया एशियाई क्षेत्र की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा रही. इस दौरान डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 30 प्रतिशत तक गिर गई थी.
इन उपायों को करने के बाद रुपये की स्थिति में काफी सुधार हुआ. केवल सितंबर में ही रुपया 10 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. फिर भी इस वित्त वर्ष में 2 अप्रैल से आज की स्थिति में रुपया 15 प्रतिशत नीचे है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.