गुड़गांव : जम्मू कश्मीर विधानसभा का कोपभाजन बन चुके पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने आज कहा कि वह शीघ्र ही नोटिस का जवाब देंगे और उन्हें उसके बाद चीजें सामान्य हो जाने की आशा है. जम्मू कश्मीर के विधानसभाध्यक्ष मुबारक गुल ने 24 अक्तूबर को नोटिस जारी कर उनसे राज्य के मंत्रियों को धनराशि के भुगतान संबंधी उनके आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा था.
सिंह ने यहां कहा, ‘‘मुझे एक पत्र मिला है और मैं उसका जवाब भेजने की दिशा में काम कर रहा हूं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन्हें मेरा जवाब मिल जाने के बाद मामला ठंडा पड़ जाएगा.’’ पंद्रह मंत्रियों एवं विधायकों के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर सिंह को नोटिस जारी किया गया था और उनसे 20 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था ताकि आगे की कार्रवाई के बारे में सदन में कामकाज की प्रक्रिया एवं आचार से संबंधित नियम के अनुसार फैसला किया जा सके. सिंह ने आरोप लागाया था कि जम्म कश्मीर में कई सालों से नेताओं को धनराशि दी जाती रही है.