भागलपुर: लोहिया पुल पर सोमवार की रात करीब तीन बजे कटहलबाड़ी और जबारीपुर पूजा समितियों के बीच विवाद हो गया. दोनों समितियों के लोग पुल पर ही आपस में भिड़ गये. इस दौरान विसजर्न जुलूस रूक गया.
कटहलबाड़ी पूजा समिति का आरोप है कि उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर आभूषण की लूटपाट की गयी है.
जेनरेटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा एक गुमटी में तोड़फोड़ की गयी. उधर, इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार सुबह में आठ बजे कटहलबाड़ी की महिलाओं ने तिलकामांझी रोड को जाम दिया. मौके पर पहुंचे बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम हटा.