जमशेदपुर: निजी स्कूलों में दाखिले के लिए शहर के निजी स्कूल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बार बीपीएल कोटे की आरक्षित सीटों को कुछ दिनों के लिए आरक्षित रखेंगे, अगर इस दौरान बीपीएल उम्मीदवार नहीं आते हैं तो उस सीट को सामान्य बच्चों से भर दिया जायेगा.
बीपीएल उम्मीदवारों के इंतजार की अवधि इस बार तीन महीने तक हो सकती है.
हालांकि आरटीइ के अनुसार निजी स्कूलों को साल भर बीपीएल बच्चे के लिए सीटों को खाली रखना है. नौवें या दसवें महीने में भी बच्चे को दाखिला देना है. वैसे राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की कोई फीस की रकम (बीपीएल उम्मीदवारों के लिए) नहीं आ पाने की वजह से निजी स्कूलों ने ऐसा निर्णय लिया है.