कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ मुलाकात की. मुलाकात के वक्त उनके पास कई फाइलें व दस्तावेज दिखे. करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री घोष ने कहा कि वह राममोहन पुस्तकालय के लिए वित्तीय मदद की बात करने पहुंचे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या बातचीत में सारधा चिटफंड घोटाले संबंधी कोई चर्चा हुई थी, श्री घोष का कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि सारधा चिटफंड घोटाले को लेकर उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है. विधाननगर पुलिस के अलावा इनफोर्समेंट ब्रांच भी उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ की प्रक्रिया पर श्री घोष नाराजगी का संकेत दे चुके हैं. उनका कहना है कि सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन को जाननेवालों में वह केवल अकेले नहीं हैं.
दूसरों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है. मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री घोष ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ हर तरह का सहयोग कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे. सारधा समूह के एक बेहद छोटे हिस्से से वह जुड़े हुए थे. लेकिन उन्हें जो कुछ भी मालूम है उसे वह बताने के लिए तैयार हैं. हालांकि श्री चिदंबरम के साथ बैठक का विस्तृत ब्यौरा देने से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ उनकी बातचीत के संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.