पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हर वर्ष छठ करती हैं. इस बार भी उनके यहां छठ होगा, लेकिन कमी खलेगी लालू प्रसाद की. राबड़ी देवी छठ की तैयारी में जुट गयी हैं. लालू प्रसाद की कमी को उनके दोनों पुत्र तेज प्रताप व तेजस्वी पूरा करेंगे.
मंगलवार को 10 सकरूलर रोड में छठ के गीत गूंज रहे हैं. राबड़ी देवी अपनी नतीनी गौरी के साथ गेहूं सुखाने में व्यस्त थीं. बीच में समय मिलने पर आवास में निर्मित तालाब के सफाई कार्य को भी देख आती थीं. वह स्वयं एक -एक चीज की निगरानी कर रही थीं. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोर्ट पर परिवार को पूरा भरोसा है. जल्द ही न्याय मिलेगा और लालू जी घर लौटेंगे व बिहार की जनता के बीच जायेंगे.
राजनीतिक सवालों को टालते हुए वह कहती हैं कि छठी माई सभी की मनोकामना को पूरा करेंगी. कामना करती हूं कि बिहार में शांति और अमन चैन का माहौल बना रहे. सरकार भी घाटों की सफाई व सुरक्षा का विशेष प्रबंध करे. छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसका पुख्ता प्रबंध प्रशासन की ओर से होना चाहिए.