नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी से भी बड़ा दिखाकर गलती कर रही है जिसका एहसास उसे जल्द होगा.
चिदंबरम नेएक निजी चैनल से बातचीत में कहा ‘‘भाजपा एक व्यक्ति को पार्टी से भी बड़ा दिखा रही है. उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसास होगा. अभी नहीं तो निकट भविष्य में यह होगा. संसदीय लोकतंत्र में आप किसी व्यक्ति को पार्टी से बड़ा नहीं दिखा सकते हैं.’’उन्होंने कहा ‘‘यहां राष्ट्रपति प्रणाली वाली सरकार नहीं है. मुझे लगता है कि सभी भाजपा नेता यह मान बैठे हैं कि देश में एक राष्ट्रपति का चुनाव होना है और वह सभी राष्ट्रपति के सचिवालय में मंत्री बनेंगे. हमारे देश में इस तरह की प्रणाली नहीं है.’’ चिदंबरम ने कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं जो कि उनके विचार में भाजपा की विचारधारा से ज्यादा खतरनाक है.
वित्त मंत्री ने कहा ‘‘इस सब के पीछे पूरी तरह से संघ का हाथ है. इसलिये आज मोदी जो कुछ प्रचार कर रहे हैं, वह भाजपा की विचारधारा नहीं है बल्कि संघ की विचारधारा है. हम संघ की विचारधारा को खतरनाक मानते हैं. यह भाजपा की विचारधारा से भी खराब है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी राजनीति के चलते अपनी नीतियों में नरमी लाने को मजबूर हुई है लेकिन संघ को चुनाव नहीं लड़ना है, इसलिये वह किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है.‘‘संघ अर्ध-गोपनीय संगठन है. इसलिये संघ की विचारधारा उसके द्वारा चुने गये व्यक्ति मोदी द्वारा प्रचारित की जा रही है.’’