22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपको भी हो सकती है माइग्रेन की शिकायत

मेरी उम्र 18 वर्ष है. मेरा वजन 38 किलोग्राम है. मैं काफी-दुबला पतला हूं. कोई मेडिसिन के बारे में बताएं, ताकि मैं मोटा हो सकूं? – रोशन कुमार आप किसी फिजिशियन से मिल कर अपनी जांच करवाएं. उसके बाद ही किसी मेडिसिन का सेवन उचित होगा. मेरी उम्र 35 वर्ष है. मैं दो बच्चे की […]

मेरी उम्र 18 वर्ष है. मेरा वजन 38 किलोग्राम है. मैं काफी-दुबला पतला हूं. कोई मेडिसिन के बारे में बताएं, ताकि मैं मोटा हो सकूं?

– रोशन कुमार

आप किसी फिजिशियन से मिल कर अपनी जांच करवाएं. उसके बाद ही किसी मेडिसिन का सेवन उचित होगा.

मेरी उम्र 35 वर्ष है. मैं दो बच्चे की मां हूं. इधर कुछ दिनों से मेरे कमर में दर्द रहता है. शाम व रात के समय यह दर्द बढ़ जाता है. इसका क्या इलाज है?

– संध्या रानी

गलत पोस्चर में काम करने, कैल्शियम व विटामिन डी की कमी से यह दर्द हो सकता है. अपना चेक अप करा कर इलाज करवाएं.

मेरे पिताजी की उम्र 60 वर्ष है. कुछ दिनों से उनके सिर के बाएं भाग में दर्द रहता है. दर्द निवारक गोली खाने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिलती है? क्या है इसका इलाज? कृपया विस्तार से बताएं.

-सुधांशु राय

आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है. कुछ और बीमारियों में भी सिर दर्द, दर्द निवारक दवाओं से ठीक नहीं होता है. न्यूरो फिजिशियन की सलाह लें.

मेरी उम्र 45 वर्ष है. मुङो एलर्जी है. धूल कण और धूप दोनों से एलर्जी है, लेकिन इन दिनों काफी परेशान रहता है. कहीं थोड़ी देर बैठता हूं कि मुङो छींक आने लगती है. सरदी भी काफी हो गयी है. छींक से परेशान हूं. कृपया इलाज बताएं.

– दिनेश कुशवाहा

एंटी एलजिर्क दवाओं से आराम मिल जायेगा. बेहतर होगा कि आप फिजिशियन से मिलें.

मेरी उम्र 28 वर्ष है. जब भी मैं बाहर निकलता हूं चक्कर आने लगता है. कभी-कभी चक्कर इतना तेज हो जाता है कि लगता है कि अब मैं खड़ा नहीं रह पाऊंगा? जबकि मैं नियमति रूप से पौष्टिक आहार लेता हूं. परेशान हूं क्या करूं बताएं?
-राजेश कुमार

आप किसी फिजिशियन से मिलें. आपको वरटाइगो हो सकता है.
मेरी मां की उम्र 55 साल है. उन्हें छाती में हमेशा दर्द रहता है. डॉक्टर से दिखाया है, एक्स-रे भी कराया है. सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन दर्द बना हुआ है. सलाह दें क्या करूं?

-सुधीर चंद
आपकी मां को छाती की मांसपेशियों का दर्द हो सकता है. सिकाई और दर्द निवारक दवाओं से ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें