13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मैदान पर सर्वाधिक मैच खेलने का नया रिकार्ड बनायेंगे सचिन

सचिन की विदाई का काउंटडाउन शुरू नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके सचिन तेंदुलकर कल जब कोलकाता ईडन गार्डन्स पर अपना 199वां टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरेंगे तो उनके नाम पर किसी एक मैदान पर सर्वाधिक मैच खेलने का नया भारतीय रिकार्ड दर्ज हो जाएगा. कैब के भारी […]

सचिन की विदाई का काउंटडाउन शुरू

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके सचिन तेंदुलकर कल जब कोलकाता ईडन गार्डन्स पर अपना 199वां टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरेंगे तो उनके नाम पर किसी एक मैदान पर सर्वाधिक मैच खेलने का नया भारतीय रिकार्ड दर्ज हो जाएगा.

कैब के भारी भरकम इंतजामों से तेंदुलकर ‘निराश’

तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास ले लेंगे. उन्होंने ईडन गार्डन्स पर अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 47.88 की औसत से 862 रन बनाये हैं. ईडन पर सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड तेंदुलकर के ही नाम पर है.

लेकिन जहां तक किसी एक मैदान पर सर्वाधिक मैच खेलने का सवाल है तो वह यह रिकार्ड संयुक्त रुप से सुनील गावस्कर और तेंदुलकर के नाम पर है. गावस्कर ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपक में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1018 रन बनाये हैं.

सचिन को प्रत्येक रन के लिये संघर्ष करना होगा : रिचर्डसन

इस तरह से ईडन पर तेंदुलकर अपना 13वां टेस्ट मैच खेलेंगे जो नया भारतीय रिकार्ड होगा. यह स्टार बल्लेबाज हालांकि विश्व रिकार्ड से काफी पीछे है जो श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के नाम पर है. जयवर्धने कोलंबो सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर 25 मैच खेल चुके हैं. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इस मैदान पर 24 मैच खेले हैं.

सचिन को भरोसा, मेरी विदाई भारत की जीत के साथ होगी

ईडन गार्डन्स के बाद तेंदुलकर ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 11 मैच खेले हैं. इसमें अब वानखेड़े स्टेडियम का नाम भी जुड़ जाएगा जहां तेंदुलकर अब तक दस मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला और चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भी दस दस मैच खेले हैं.

विश्व भर में 59 मैदानों पर टेस्ट मैच खेल चुके तेंदुलकर ने बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में नौ-नौ जबकि नागपुर के वीसीए स्टेडियम में छह टेस्ट मैच खेले हैं. विदेशी मैदानों का जिक्र करें तो यह दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मक्का लार्डस, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, एडिलेड ओवल और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो में पांच-पांच टेस्ट मैच खेल चुका है.

सचिन का कांग्रेस के प्रचार से इनकार

तेंदुलकर हालांकि अभी तक किसी भी मैदान पर अपनी रनसंख्या 1000 तक नहीं पहुंचा पाये हैं. उनके पास ईडन गार्डन्स और वानखेड़े में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा.

ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने के लिये तेंदुलकर को केवल 138 रन की दरकार है. वीवीएस लक्ष्मण ने ईडन पर दस मैचों में 1217 रन बनाये हैं जो कि किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकार्ड है. तेंदुलकर ने ईडन पर दो शतक और छह अर्धशतक जमाये हैं. वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (962 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

सचिन सबसे अमीर क्रिकेटर, धौनी दूसरे नंबर पर

तेंदुलकर को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 1000 टेस्ट रन पूरे के लिये केवल 153 रन चाहिए. इस मैदान पर यह स्टार बल्लेबाज 14 से 18 नवंबर के बीच अपना 200वां टेस्ट मैच खेलेगा. तेंदुलकर ने वानखेड़े में अब तक दस टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 47.05 की औसत से 847 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

वानखेड़े पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड मुंबई के अन्य लिटिल मास्टर गावस्कर के नाम पर है. उन्होंने इस मैदान पर 11 मैचों में 1122 रन बनाये हैं. यदि तेंदुलकर ईडन और वानखेड़े दोनों में 1000 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह दो मैदानों पर 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. गावस्कर ने चेन्नई के चेपक में भी 1000 रन का आंकड़ा पार किया है.

रिकार्डों के बादशाह तेंदुलकर का किसी एक मैदान पर अब तक सबसे बेहतर रिकार्ड चेन्नई के चेपक स्टेडियम में है जहां उन्होंने दस मैचों में 88.18 की औसत से 970 रन बनाये हैं. इसमें पांच शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

चेपक के बाद बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का नंबर आता है जिसमें तेंदुलकर ने नौ मैचों में 869 रन अपने नाम पर लिखवाये. ईडन गार्डन्स इस सूची में अभी तीसरे और वानखेड़े चौथे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तेंदुलकर के बल्ले से केवल पांच टेस्ट मैचों में 785 रन निकले हैं जिसमें नाबाद 241 रन की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है.

उन्होंने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 759 रन, पीसीए स्टेडियम मोहाली में 767 रन, कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 698 रन, नागपुर के विदर्भ सीए मैदान पर 679 रन और अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम पर 642 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें