छोटी उम्र में ही डकैती का मंसूबा
नगरऊंटारी (गढ़वा) : जिस उम्र में हाथ में कलम व किताब होनी चाहिए, उस उम्र में बच्चे राइफल व बंदूक लेकर डकैती करने निकल पड़े. शनिवार की रात तुलसीदामर में इसी तरह की घटना हुई. राइफल, बंदूक व पिस्तौल से लैस चार लोग तुलसीदामर ग्राम में शिव कुमार सिंह खरवार के घर डकैती की नीयत से घुसे.
जिनकी पहचान सागर उर्फ सोना यादव, राजा उर्फ हर्षवर्धन सिंह खरवार व बिमलेश यादव (तीनों भवनाथपुर थाना अंतर्गत भवरिया टोला के निवासी) के रूप में हुई. जबकि चौथा आरोपी राकेश पासवान झगराखांड़ टोला का निवासी है.
सागर उर्फ सोना यादव झगराखांड़ उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र है जबकि राजा उर्फ हर्षवर्धन सिंह उसी विद्यालय में आठवीं में पढ़ता है. सागर के हाथ में डंडा था जबकि हर्षवर्धन सिंह के हाथ में राइफल व दो अन्य पिस्तौल व बंदूक से लैस थे.
चारों को सूचना मिली थी कि शिव कुमार सिंह के घर में जुआ हो रहा है. इसी के आधार पर उनलोगों ने लूट की योजना बनायी. जब उक्त चारों शिव कुमार सिंह के घर में रात 11 बजे घुसे, तो बगल के घर में जुआ खेल रहे शिव कुमार सिंह के पुत्र अशोक सिंह व राजकुमार सिंह खरवार की इसकी सूचना मिली.
अशोक सिंह ने विकलांग सोना यादव को पकड़ लिया, वहीं राजकुमार भी डकैतों से भिड़ गया. तब तक ग्रामीण भी पहुंच चुके थे. ग्रामीणों के आने की भनक मिलते ही राजा उर्फ हर्षवर्धन, बिमलेश यादव व राकेश पासवान भाग निकले, जबकि सागर उर्फ सोना यादव को घर वालों ने पकड़ रखा था.
उसकी पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं राइफल व गोली के साथ राजा उर्फ हर्षवर्धन रविवार सुबह पांच बजे ग्रामीणों के हाथ लग गया. वह राइफल को घास व लकड़ी में छिपा कर अपने घर भवरिया जाने की फिराक में था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने राजा को राइफल व तीन गोली के साथ अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस फरार बिमलेश यादव व राकेश पासवान की सरगरमी से तलाश कर रही है.