घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के आदर ग्राम निवासी कलेश्वर महतो के गोहाल में सोमवार की सुबह 3 बजे अचानक आग लगने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गोहाल में बंधी दो बकरी आग की चपेट में आ गयी, जिससे वे पूरी तरह झुलस गये.
आग लगने पर बंधी बकरियों की आवाज से कलेश्वर महतो की नींद खुली. पूरे परिवार के साथ मिल कर आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में कलेश्वर का पांच बोरा धान भी जल कर नष्ट हो गया.