रंका (गढ़वा) : गढ़वा–रंका मार्ग पर अन्नराज नावाडीह गांव के पास एक तीन वर्षीय बच्चा को बचाने के क्रम में बॉक्साइट लदा ट्रक पलट गया. इस दुर्घटना में बच्चा घायल हो गयी है.
रुस्तम अंसारी नामक यह बच्चा नावाडीह गांव निवासी सफीक अंसारी का पुत्र है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक की पिटाई कर दी. यद्यपि दुर्घटना में चालक व खलासी दोनों बाल–बाल बच गये हैं.