मेलबर्न : न्यूजीलैंड में मध्य ऑकलैंड में मैकडोनाल्ड के बाहर बेरहमी से हमला किए जाने के बाद भारतीय मूल का 25 वर्षीय एक शिक्षक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
पुलिस ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक तरुण अस्थाना मैकडोनाल्ड से निकलने के बाद पेवमेंट पर खड़े थे जब उनकी एक अन्य व्यक्ति से कल थोड़ी बहुत बातचीत हुई. स्थानीय मीडिया के अनुसार डिटेक्टिव सीनियर साज्रेंट पीटर फ्लोरेंस ने बताया कि अस्थाना के सिर पर हमला किया और वह सिर के बल जमीन पर गिरे.
फ्लोरेंस ने बताया कि कथित हमलावर मैकडोनाल्ड में कई अन्य पुरुषों और महिलाओं के साथ था और समूह हमले के बाद वहां से निकल गया. पुलिस ने बताया कि अस्थाना अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.