13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली के मद्देनजर पुलिस चौकस

बोकारो: एसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर दीपावली के मद्देनजर बोकारो पुलिस चौकस हो गयी है. चास व बोकारो के साथ-साथ बेरमो में भी अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेक पोस्ट पर दोनों पालियों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस लाइन व जैप से अतिरिक्त बल मंगाया गया है. पर्व के […]

बोकारो: एसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर दीपावली के मद्देनजर बोकारो पुलिस चौकस हो गयी है. चास व बोकारो के साथ-साथ बेरमो में भी अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेक पोस्ट पर दोनों पालियों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस लाइन व जैप से अतिरिक्त बल मंगाया गया है. पर्व के माहौल को शांति पूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है.

सभी चेक पोस्ट पर वायरलेस के साथ पुलिस अफसर रहेंगे. उनके साथ सशस्त्र पुलिस बल भी अपराधी किस्म के लोगों पर निगरानी रखेंगे. चास की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखने के लिए चेक पोस्ट मंदिर व योधाडीह मोड़ की तरफ से टेंपो, चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह से लेकर रात नौ बजे तक रोक लगायी गयी है.

थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों व जवानों को विशेष रूप से गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया है. कैंप दो स्थित सीसीआर कार्यालय को जिला का कंट्रोल रूम बनाया गया है.

आपात कालीन, आगजनी व दुर्घटना की स्थिति में कोई भी व्यक्ति सीसीआर के फोन नंबर 247891, 233475 व 100 पर फोन कर तुरंत मदद पा सकता है. इस नंबर पर आम दिनों में भी लोग सूचनाएं देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. पर्व के मद्देनजर कंट्रोल रूम के पास अगिAश्मन वाहन, एंबुलेंस व पुलिस टीम को हर वक्त तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें