भागलपुर: जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन ने शनिवार को डीआइजी अमित कुमार जैन को एनएच- 80 पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ आवेदन दिया है.
महासचिव मो इजराइल ने बताया कि नगर निगम भागलपुर के द्वारा जीरो माइल स्टैंड के अंदर परिचालन करने वाले वाहन से टोल टैक्स लेने का निर्देश है, लेकिन लेसीदार रामाशंकर यादव और उनके भाई प्रभु यादव अपने स्तर से आदमी रख कर सुबह चार बजे से शाम छह बजे तक एनएच- 80 पर खड़ा होकर थाना के सामने गंगा सेतु से आने जाने वाले ऑटो व सबौर की ओर से आने वाले ऑटो तथा छोटे वाहनों से जबरदस्ती 10 रुपये का टिकट देकर वसूली कर रहे हैं.
चालकों की शिकायत करने पर जीरो माइल थानाध्यक्ष डॉट डपट कर भगा देते हैं. नगर निगम ने 16 अप्रैल 2013 में लेसीदार को स्पष्ट लिखा है कि वर्ष 2013 -14 के लिए जीरोमाइल बस स्टैंड को बंदोबस्ती किया गया है, इसमें ऑटो रिक्शा से कर वसूली शामिल नहीं है.