नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दीपावली की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है.
उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली सभी के लिए उम्मीद, खुशी और समृद्धि लेकर आए.’’ प्रधानमंत्री ने अपने शुभचिंतकों से इससे पहले एक संदेश में अनुरोध किया था कि वे उनके लिए दीपावली का तोहफा भेजने की बजाय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में धन दान करने करें.