22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्‍लास्‍ट में खुलासा : आतंकी ताबिश ने रखा था बिग बाजार में बम

सुरजीत सिंह, रांची/पटना : पटना सीरियल ब्लास्ट में शामिल आइएम के आतंकी ताबिश नेयाज उर्फ अरशद ने ही वर्ष 2008 में रांची में कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार में टाइम बम रखा था. ताबिश को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि इंडियन मुजाहिदीन की योजना बिग बाजार […]

सुरजीत सिंह, रांची/पटना : पटना सीरियल ब्लास्ट में शामिल आइएम के आतंकी ताबिश नेयाज उर्फ अरशद ने ही वर्ष 2008 में रांची में कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार में टाइम बम रखा था. ताबिश को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि इंडियन मुजाहिदीन की योजना बिग बाजार उड़ाने की थी.

पटना ब्लास्ट के दिन स्टेशन से पकड़े गये रांची (धुर्वा के सीठियो गांव) निवासी आतंकी इम्तियाज के घर से बरामद कुकर बम की जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि बिग बाजार में 31 अगस्त, 2008 की शाम को मिले टाइम बम में जिस तरह के विस्फोटक पाये गये थे, उसी तरह के विस्फोटक इम्तियाज के घर से बरामद कुकर बम से मिले हैं.

27/10 पटना ब्लास्ट : एनआइए ने संभाली जांच की कमान

नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम (एनआइए) ने पटना सीरियल बम ब्लास्ट की जांच की कमान संभाल ली है. पटना पुलिस ने पटना के गांधी मैदान थाना एवं पटना जंकशन रेल थाने में दर्ज अलग-अलग कांडों से संबंधित दस्तावेज व अन्य साक्ष्य सौंप दिये. दो दिन पूर्व ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजे गये निर्देश के तहत एनआइए को जांच की जिम्मेवारी सौंपने को कहा गया था. हालांकि पटना जिला पुलिस के वरीय अधिकारी द्वारा यही कहा जाता रहा कि एनआइए के अनुसंधानकर्ता का इंतजार किया जा रहा है.

पटना जीआरपी थाने में थानाप्रभारी रामपुकार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के कागजात व जब्त किये गये बम विस्फोट के साक्ष्यों को भी सौंपने की कार्रवाई की गयी.

एनआइए द्वारा ब्लास्ट से जुड़े दोनों मामलों को नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में दर्ज किया जायेगा. वहीं से देश में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन सर्च का संचालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें