9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव पर प्राथमिकी

संवाददाता, बड़हरिया शिक्षक नियोजन शिविर में अनुपस्थित रहने व कार्य में कोताही बरतने के मामले में बीडीओ ने जिलाधिकारी के आदेश पर औंराई व बालापुर पंचायतों के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विदित हो कि जिलाधिकारी दिवेश सेहरा के पत्रंक 310 दिनांक 10.10.2013 के आदेशानुसार तृतीय शिक्षक नियोजन 2012 के तहत 26 अक्तूबर को […]

संवाददाता, बड़हरिया

शिक्षक नियोजन शिविर में अनुपस्थित रहने व कार्य में कोताही बरतने के मामले में बीडीओ ने जिलाधिकारी के आदेश पर औंराई व बालापुर पंचायतों के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विदित हो कि जिलाधिकारी दिवेश सेहरा के पत्रंक 310 दिनांक 10.10.2013 के आदेशानुसार तृतीय शिक्षक नियोजन 2012 के तहत 26 अक्तूबर को स्थानीय जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया में डीपीओ राहुल कुमार चौधरी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया था.इसमें बालापुर व औंराई पंचायतों के पंचायत सचिव रामबचन सिंह अनुपस्थित थे. बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि जब रामबचन सिंह भगवानपुर प्रखंड में पंचायत सचिव थे, उस वक्त भी शिक्षक नियोजन में अनियतिमतता के आरोप में तत्कालीन जिलाधिकारी गोपाल मीणा के आदेश पर उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं विभागीय सूत्रों के मुताबिक श्री सिंह आकस्मिक अवकाश पर चल रहे थे और अब मेडिकल लीव पर हैं. बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि बालापुर व औंराई पंचायतों में तृतीय शिक्षक नियोजन के तहत एक भी नियोजन नहीं हो पाया है. संवाद संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी थी,जबकि बीडीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है. एक अन्य पंचायत सचिव पर आकस्मिक अवकाश स्वीकृत हो जाने के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें