26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के लिए लता की कामना पर कांग्रेस हुई बेचैन

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा कामना किए जाने पर कांग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसे ‘असंवेदनशील’ व्यक्ति के बारे में उनकी जुबान से ऐसी चीज सुनकर समूचे देश को तकलीफ होती है. पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि […]

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा कामना किए जाने पर कांग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसे ‘असंवेदनशील’ व्यक्ति के बारे में उनकी जुबान से ऐसी चीज सुनकर समूचे देश को तकलीफ होती है.

पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समूचा देश लता मंगेशकर का सम्मान करता है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया है. लताजी की आवाज में दर्द और संवेदना है..जब नरेन्द्र मोदी जैसे एक असंवेदनशील व्यक्ति के लिए उनकी जुबान से ऐसा कुछ निकलता है तो समूचे देश को तकलीफ होती है.कांग्रेस के एक और प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र की शख्सियतें भीड़ खींच सकती है लेकिन वे वोट के लिए प्रेरित नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘..वह राज्यसभा सदस्य हैं. वह कभी कभी संसद आती हैं. उनकी राजनीति में कोई रुचि नहीं है और इसमें कभी शामिल नहीं रही.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें