देवघर: रिमांड अवधि में विभिन्न आपराधिक मामलों के आरोपित बेंगाबाद थाना क्षेत्र के राजेश राय से नगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. राजेश से पुलिस को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगा है. हालांकि पुलिस कुछ भी जानकारी देने से कतरा रही है.
पुलिस के अनुसार राजेश से नगर थाना कांड संख्या 150/10 के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में राजेश पर झौसागढ़ी स्थित राजकिशोर चौधरी के राइस मिल के गनमेन पर बम से हमला का आरोप है. इसके अलावा उक्त राइस मिल डकैती कांड नगर थाना कांड संख्या 75/09 में भी राजेश आरोपित रह चुका है. पुलिस की मानें तो इसके अलावा देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दर्जनों कांडों में भी वह आरोपित है. बताते चलें कि राजेश राइस मिल डकैती कांड में काराधीन था. उसे पुलिस मधुपुर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी. उसी दौरान साथियों की मदद से वह कैदी वान से कूद कर भाग गया था.