बेतियाः मझौलिया के तत्कालीन बीडीओ दिनेश कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है .उक्त बीडीओ पर मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत के इंदिरा आवास सूची में हेर-फेर करने का मामला दर्ज था, जिसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की थी.
इस मामले में दोषी पाते हुए बीडीओ दिनेश कुमार ,पंचायत सचिव पारस साह ,कार्यवाहक लिपिक रवि कुमार व बहुअरवा मुखिया अर्चना श्रीवास्तव पर आगे की कार्रवाई की. मामले में पंचायत सचिव ,कार्यवाहक लिपिक व बहुअरवा पंचायत मुखिया ने जमानत ले ली, लेकिन तत्कालीन बीडीओ दिनेश कुमार ने इस मामले अभी तक जमानत नहीं लिया है,जिस पर आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तारी के साथ आगे की कार्रवाई के लिए आदेश एसपी को दिया है.