भागलपुर: काली पूजा के विसजर्न जुलूस व विसजर्न घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पटना बम विस्फोट के बाद भागलपुर में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.
इसके लिए डीएम व एसएसपी का संयुक्त जिला आदेश भी जारी हो गया है. पूरे जिले में कुल 1825 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इसमें लगायी है. इसके अलावा 365 दंडाधिकारी व 400 पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है. हरेक सेक्टर के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्ति किये हैं.
इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सेक्टर वार लगायी गयी है. इन सेक्टरों को परबत्ती से स्टेशन, स्टेशन से आदमपुर चौक, आदमपुर से मुसहरी घाट व मुसहरी घाट से विसजर्न घाट के बीच बांटा गया है. दो नवंबर से पुलिस व दंडाधिकारियों की ड्यूटी शुरू हो जायेगी, जो विसजर्न के बाद खत्म होगी. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो दो नवंबर से 16 नवंबर तक चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा.