किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर ने अपने पिता जेरेमी और अपने सौतेले भाई-बहनों के लिए 8.5 लाख अमेरिकी डॉलर में एक घर खरीदा है क्योंकि वे चाहते थे कि उनके पिता और उनके भाई-बहन अच्छे घर में रहें.
टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक ने कनाडा में अपने पिता और अपनी सौतेली बहन जैजमीन तथा तीन वर्षीय सौतेले भाई जैक्सन के लिए एक आलीशान बंगला खरीदा है.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘जस्टिन की ये दिली इच्छा थी कि उनके सौतेले भाई और बहन अच्छे घर में रहें. इसीलिए उन्होंने ओंटारियो में 8.5 लाख डॉलर में पांच बेडरुम वाला घर खरीदा है ताकि उनके भाई बहन अपने पिता के साथ रह सकें.’’