मुजफ्फरपुर: शहर के कई पंडितों ने शुक्रवार को बैठक कर 9 व 10 नवंबर को छठ मनाने का निर्णय लिया है. पंडितों का कहना था कि यह तिथि ही शास्त्र सम्मत है.
सिकंदरपुर स्थित श्री 108 अजगैबीनाथ शिव महावीर व दुर्गा मंदिर में आयोजित बैठक में पं.संजय मिश्र ने कहा कि प्रात काल षष्ठी, उसके बाद सप्तमी व रात्रि के अंत में अष्टमी हो तो त्रिस्पृशा योग होता है.
इसलिए 9 नवंबर को संध्याकालीन अर्घ व 10 नवंबर को प्रात कालीन अर्घ दिया जाना चाहिए. जनहित में यही शुभ है. इस मौके पर डॉ पुण्यकांत झा, पंकज झा, पं.राजेंद्र झा, पं.श्यामनंदन झा व पं.दिवाकर झा मुख्य रूप से मौजूद थे.