पटना/दानापुर: 13 सितंबर को दुर्गा पूजा के दिन सैनिक विकास कुमार की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित काजू उर्फ संजीव कुमार (राधोपुर वैशाली, वर्तमान मंगलम अपार्टमेंट, आरपीएस, दानापुर) व दिलीप कुमार (मुबारकपुर, शाहपुर) को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने दो देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इस घटना को काजू ने अपने दोस्त दिलीप के साथ अंजाम दिया था.
सैनिक विकास कुमार की पत्नी विभा रानी से काजू का अटूट संबंध था. काजू उससे शादी करना चाहता था, लेकिन विभा की शादी विकास के साथ हो जाने के कारण वह नाराज था. इसके बाद से ही वह विकास की हत्या की योजना बनाने लगा. इसी बीच काजू को मौका मिल गया, जब विकास अपनी पत्नी विभा और परिवार के अन्य सदस्य के साथ मेला देख कर वापस घर की ओर लौट रहे थे.
पहले से ही काजू अपने साथियों के साथ घात लगा कर बैठा था और गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के पूर्व व पश्चात में विकास की पत्नी विभा रानी व आरोपित काजू के बीच कई बार मोबाइल फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके कारण कारण इस कांड में भी विभा रानी की संलिप्तता भी सामने आयी है, लेकिन इस बिंदु पर ठोस साक्ष्य संकलन के लिए गहराई से अनुसंधान किया जा रहा है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अनुसंधान में साक्ष्य मिलने के बाद विभा रानी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
काजू व दिलीप बनाये गये थे नामजद
घटना होने के बाद विकास की पत्नी विभा रानी के बयान के आधार पर काजू व दिलीप के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी शाहपुर थाने में दर्ज की गयी थी.