15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन और पीड़ित गंभीर अस्पताल में भरती

चालगी पहुंची मेडिकल टीम टोंटो : प्रखंड के नीमडीह पंचायत अंतर्गत चालगी गांव से डायरिया पीड़ित तीन और मरीज एसीसी अस्पताल में भरती कराये गये. गांव के सुकमति हेस्सा, कदमा हेस्सा, जोंगा हेस्सा को आज एसीसी अस्पताल लाया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद मेडिकल टीम व […]

चालगी पहुंची मेडिकल टीम

टोंटो : प्रखंड के नीमडीह पंचायत अंतर्गत चालगी गांव से डायरिया पीड़ित तीन और मरीज एसीसी अस्पताल में भरती कराये गये. गांव के सुकमति हेस्सा, कदमा हेस्सा, जोंगा हेस्सा को आज एसीसी अस्पताल लाया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है.

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद मेडिकल टीम व प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया. आज पीएमसीएच टोंटो की मेडिकल टीम व एसीसी के चिकित्सक दल गांव में पहुंच कर लोगों की जांच की. जांच के उपरांत पीड़ितों के बीच दवा का वितरण भी किया गया. ग्रामीणों को सलाह दी गयी कि वे पानी को उबाल कर पीयें. बासी खाना से परहेज करें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.

डायरिया प्रभावित चालगी में टोंटो बीडीओ ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीएमसीएच की मेडिकल टीम को जरूरी निर्देश दिये.

गौरतलब हो कि प्रखंड के चालगी में डायरिया के प्रकोप से तीन की मौत हो चुकी है, तथा कई इससे पीड़ित हैं. भारतीय जनता युवा मोरचा के सदस्य एवं पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम व अन्य ने एसीसी अस्पताल झींकपानी पहुंच कर मरीजों का हाल जाना एवं इलाज में कोई कमी नहीं आने देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें