कुछ दिन पहले विंडोज फोन यूजर्स के लिए कृष 3 गेम को लॉन्च किया गया था. विंडोज फोन यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी ये है कि अब आमिर खान की आने वाली फिल्म धूम 3 के गेम को विंडोज फोन के लिए लॉन्च किया गया है. अगर आपको एक्शन फिल्म थीम पर गेम खेलना पसंद है तो विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर दोनों एक्शन से भरपूर फिल्म कृष 3 और धूम 3 के ऑफिशियल गेम मौजूद हैं.
धूम 3 की निर्माता कंपनी यश राज फिल्म्स ने गेम डिवेलपर 99 गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर धूम 3 गेम को तैयार किया है. इस गेम का प्लेयर आमिर खान के तौर पर खेलता नजर आयेगा. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपनी-अपनी बाइक्स उसका पीछा करते नजर आएंगे. गेम में शिकागो का बैकग्राउंड लिया गया है. यह 3 डी मोटो रेसिंग गेम है. इसमें कई टेम्पल रन और सबवे सर्फर जैसे पॉप्युलर गेम्स के कई फीचर हैं. धूम 3 के 26 एमबी के इस गेम को विंडोज फोन स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.