10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टम को खोखला बना रहा है भ्रष्टाचार

गिरिडीह : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नयी दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल डीएवी में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने किया. मौके पर भ्रष्टाचार एक अभिशाप विषय पर अनेक स्लोगन […]

गिरिडीह : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नयी दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल डीएवी में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने किया.

मौके पर भ्रष्टाचार एक अभिशाप विषय पर अनेक स्लोगन लिखे पोस्टर लगाये गये थे. कार्यक्रम के दौरान ‘भ्रष्टाचार उन्मूलन’ के विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कहा गया कि भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है जो अपनी पूरे सिस्टम को खोखला कर रहा है. ऐसी स्थिति में युवा वर्ग को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि चपरासी से लेकर पीएम कार्यालय के अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त है. ऐसे में जागरूकता के बूते भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. युवा वर्ग को संघर्ष करने की जरूरत है. अच्छा शासन एवं भ्रष्टाचार में मीडिया की भूमिका पर भी चरचा की गयी. कार्यक्रम के दौरान ‘अच्छा शासन’ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के पश्चात भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहतर पोस्टर स्लोगन के लिए संयुक्ता सहाय को प्रथम, अमीषा यादव को द्वितीय, सुमित भौमिक को तृतीय एवं अमित कुमार को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में श्रुति सुमन पांडेय को प्रथम, आशीष कुमार को द्वितीय, स्वर्णाली मंडल को तृतीय एवं प्रियांशु अग्रवाल को चतुर्थ, भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण प्रतियोगिता में सगनिक मित्र को प्रथम, इशु भूषण को द्वितीय, अर्पिता हनी को तृतीय एवं सुशांत शेखर सिंह को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ.

वहीं निबंध लेखा हिंदी प्रतियोगिता में प्रभात कश्यप को प्रथम, राहत जबीन को द्वितीय, अंकिता राज को तृतीय एवं स्नेह कुमारी को चतुर्थ तथा हिंदी भाषण प्रतियोगिता में इशिका सिंह को प्रथम, श्रुति सिन्हा द्वितीय, रिचा तृतीय व राहुल शर्मा चतुर्थ स्थान पर रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शबाना रव्वानी ने किया. कार्यशाला की सफलता में एनपी सिंह का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें