कोलकाता: भारतीय कंपाउंड टीम ने फाइनल में कोरिया को हराकर चीनी ताइपे में आज 18वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्यिनशिप में स्वर्ण पदक जीता. अभिषेक वर्मा, रतन सिंह और संदीप कुमार की भारतीय तिकड़ी ने कड़े मुकाबले में लिहोंग मिन, योंग ही चोई और जोंग्हो किम की कोरियाई टीम को 233 . 231 से हराया. भारत ने इसके साथ ही इस एशियाई चैम्पियनशिप में अपना खाता खोला.
भारतीय टीम ने क्वालीफाइंग राउंड से लेकर पूरी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया. टीम क्वालीफाइंग राउंड में 2086 अंक के साथ शीर्ष पर रही और उसे प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिला.
क्वार्टर फाइनल में भारत ने इराक को 231 . 221 जबकि सेमीफाइनल में मेजबान चीनी ताइपे को 232 . 220 से हराया. महिला कंपाउंड वर्ग में लिली चानू, ज्योति सुरेखा वेनाम और तृषा देब की भारतीय टीम को कोरियाई टीम के हाथों 217 . 222 से शिकस्त ङोलनी पड़ी. रिकर्व वर्ग में भारत की पुरुष और महिला टीमें क्वार्टर फाइनल में हार गईं.